Sunday, 25 November 2018

*[budaun] - मेला ककोड़ा: लाखों श्रद्घालुओं ने ृगाई आस्था की डूबकी*

मेला ककोड़ा: लाखों श्रद्धालुओं

ने लगाई आस्था की डुबकी

गंगास्नान कर सूर्य को अर्घ्य दिया, दान-पुण्य किया, फिर उठाया मेले का आनंद

गुरुवार सारी रात चला श्रद्धालुओं का रेला, ब्रह्म मुहूर्त से गूंजने लगे गंगा मैया के जयकारे

कछला गंगा तट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया

मेला ककोड़ा (बदायूं) । कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों लोग शुक्रवार को यहां आस्था के तट पर पहुंचे और पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई। लोगों ने गंगा स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दिया। अपने और परिवार की कुशलता के लिए प्रार्थना की। दान पुण्य करने के बाद मेले का आनंद उठाया। करीब तीन लाख लोगों के स्नान करने का अनुमान है। उधर, कछला गंगाघाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई।...

No comments: